Huawei Pura X की भारत में एंट्री से पहले जानिए इसकी पूरी डिटेल – कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Huawei Pura X ने एक ऐसा मोबाइल लांच किया है जो की एक पुस्तक की तरह मोड़ने वाला मोबाइल है यह मोबाइल की खास बात यह है कि इसमें 6.3 इंच का अंदरूनी  डिस्प्ले है यह मोबाइल अब तक के मोबाइलों से सबसे चौड़ा मोबाइल हो सकता है और अगर इसकी कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इसमें ट्रिपल कैमरा दिया गया है

और इसमें जो बैटरी है वह 4720 एम की बैटरी है इस मोबाइल की खास बात यह है कि यह है दो तरह से चार्ज होता है 66 वाट का फास्ट चार्जिंग भी है इसमें और इसमें एक 40 वाट का वायरलेस चार्जिंग भी है और इसकी अगर रैम की बात की जाए तो इसमें 16GB रैम और 1tb का स्टोरेज आपको मिल जाता है

Huawei Pura X की कीमत है

Huawei Pura X  दो मॉडल में लॉन्च किया गया है एक मॉडल में आपको 12gb रैम 256gb स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिलता है यह मोबाइल आपको 89000 के आसपास मिल जाता है जबकि दूसरा मोबाइल आपको 12gb रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की साथ आता है इसकी कीमत है 95000 रूपए राखी गई है

यह फोन कुछ कलर में आता है जो की मून शैडो ग्रे और दूसरा जो है मैजिक नाइट ब्लैक और तीसरा स्टाइलिश रेड और चौथा स्टाइलिश ग्रीन और जीरो व्हाइट इतने रंगों में यह मोबाइल आता है

आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं यह भारत में भी अब ऑनलाइन मिल जाता है

Huawei Pura X का एक और वर्जन भी आ चुका है जिसको हम कलेक्टर्स एडिक्शन कह सकते हैं


Huawei Pura X ने एक कैरेक्टर एडिशंस मोबाइल लांच किया है इसकी खास बात यह है कि यह मोबाइल सैटलाइट कम्युनिकेशन की सुविधा देता है मतलब अगर आपको मोबाइल सिम पर टावर नहीं मिल रहा है तो आप डायरेक्ट सेटेलाइट से कनेक्ट कर सकते हैं यह सुविधा शायद ही अभी किसी और मोबाइल में आया हो यह मोबाइल दो वेरिएंट में है

 

एक मॉडल 16GB रैम 512gb स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 108,000 की गई है जबकि दूसरा मोबाइल 16GB रैम 1tb स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 119,000 रखी गई है

Huawei Pura X एक की कुछ और जानकारी जो और मोबाइल से थोड़ा अलग बनाता है

हुआवेई पूरा एक का अंदरूनी डिस्प्ले 6.3 इंच का है तो एलईडी है जो की जबरदस्त दिया गया है

 

और अगर इसकी रेजोल्यूशन की बात की जाए तो 1320 *2120 पिक्सल का है

 

दोनों ही मोबाइल के डिस्प्ले और रेगुलेशंस टॉप लेवल में आते हैं क्योंकि इन्हें खास तरीके से बनाया गया है

 

अब बात करें अगर इसके प्रोसेसर की तो आप इसमें 1GB 2GB यह 3GB तक के हेवी गेम बड़े ही आसानी से एकदम पानी की तरह चला सकते हैं

 

अब बात आती है कमरे की तो इसमें तीन कमरे दिए हैं जो की एक 50 का है दूसरा 40 मेगापिक्सल का और तीसरा आठ मेगापिक्सल का जबकि फ्रंट कैमरा इसका 10.7 मेगापिक्सल का है यह सेल्फी कैमरा है जो की अच्छी खासी फोटो खींची लेता है

 

इस मोबाइल की एक खास बात यह है कि यह मोबाइल इस तरीके से डिजाइन किया गया है इसमें ना तो भूल जाती है और ना ही पानी का कोई समस्या है यह मोबाइल वाटरप्रूफ भी है

अगर आप फोल्डेबल धाकड़ मोबाइल चाहते हैं तो आप इस मोबाइल को कस कर सकते हैं जो की और मोबाइल से थोड़ा हटके बनाता है इसमें वह सब कुछ मिलेगा आपको जो आपको चाहिए


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!