Digital Saving Account in India 2025 – बिना KYC झंझट के खोलें फ्री बैंक अकाउंट


आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट लेने के लिए बैंक अकाउंट बहुत जरूरी हो गया है और ऐसी स्थिति में हर व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट होना थोड़ा मुश्किल हो जाता है इसलिए हम उनके लिए लेकर आए हैं कि वह अपना बैंक अकाउंट यहां पर खुलवा सकते हैं अगर उनके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड है तो बड़ी ही आसानी से उनका बैंक अकाउंट ओपन हो सकता है

तो चलिए मैं बताता हूं आपको इतने बैंक हैं जो मौका देता है कि आप मोबाइल पर बैंक अकाउंट खुलवा सके

ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन इन बैंक में

Airtel Payments Bank जा हा ज्यादा तर आपको एयरटेल बैंक देखने को मिल जाता है यह kyc आप एयरटेल ऑफिस से करवा सकते है यह बैंक आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड ,मोबाइल रिचार्ज , या फिर किसी को मनी ट्रांसफर करना हो तो ये बैंक अकाउंट आपको इस तरह की सुविधा मुहैया कराता है


Kotak Mahindra Bank यह बैंक हर एक जघह पर नहीं है लेकिन आप ऑनलाइन में इसका भी बैंक अकाउंट खुलवा सकते है यह बैंक आपको जीरो बैंक अकाउंट खोलने की परमिशन देता है लेकिन कुछ पालिसी है जिसकी वजह से आपको मिनिमम बेलेंस रखने होते है


इसमें आपको एक डिजिटल डेविट कार्ड मिलता है जो मोबाइल पर ही होता है इसमें आप ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है और मनी ट्रांसफर कर सकते है अगर इसकी फुल kyc हो जाती है तो आप इसमें एक लाख से आधिक तक पैसा रख सकते है यह बैंक कही कही पर जब पैसे का लें दें करो तो हिडन चार्जेस काटती है लेकिन फिर भी बोहोत से लोग इसका इस्तेमाल करते है  


Fi Money (Federal Bank का पार्टनर) इस बैंक में आपको जीरो बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है इसमें आपको नो हिडन चार्जेस होते है मनी ट्रांसफर और स्मार्ट सेविंग का ऑप्शन भी मिलता है और डेविड कार्ड जोकि वर्चुअल होता है इसको भी आप अपने मोबाइल पर FI MONEY मोबाइल apps डाउनलोड कर के खुद ही बैंक ओपन कर सकते है इसमें kyc अगर बैंक से हो जाती है तो आपकी लिमिट बढ़ जाती है फिर आप एक लाख से ज्यादा पैसे रख सकते है


NiyoX (Equitas Small Finance Bank) अगर इस बैंक में आप अपना अकाउंट खोलना चाहता है तो आपको NiyoX मोबाइल apps लोड करो और खुद ही kyc करने की कोशिश करे या फिर ऑनलाइन NiyoX में तोल्ल्फ्री वाला नंबर लगाकर आप अपना kyc करवा सकते है इसमें आपको 7%का इंटरेस्ट मिलता है और इसमें वाही साडी सुविधा मिलटी है जो बाकियों में money ट्रांसफर और मोबाइल रिचार्ज upi की सुविधा


Jupiter (Federal Bank का डिजिटल पार्टनर) इस मानक की मोबाइल बैंक सुविधा है की आप इसमें भी मोबाइल apps की सहायता से आप अपना खाता खुलवा सकते है इसमें ऑनलाइन kyc होगी या फिर आप अपने आधार और पैन कार्ड से kyc कसर के खुद ही अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते है इसमें आपको बजट ट्रेकिंग की सुविधा है और मोबाइल रिचार्ज money ट्रांसफर की सुविधा मुहैया कराता है


ICICI Bank (Instabiz या iMobile App से) इस बैंक अकाउंट की खास बात यह है की instasaveFDbased account मिलता है अगर आप अपने मोबाइल से kyc करते है तो आपको कुछ हद तक फ्री है लेकिन आप ऑनलाइन या फिर या फिर बैंक के द्वारा kyc कराते है तो आपको साडी सुविधा मिल जाती है इसमें आपको upi money ट्रांसफर और डिजिटल डेबिट कार्ड की सुविधा मिल है  


HDFC Bank – Digital Savings Account इसकी खास बात यह है की यह बैंक ज्यादातर हर जघह मिल ही जाते है और इसकी kyc भी बड़ी ही आसानी से आप करवा सकते है HDFC Bank मोबाइल apps की सहायता से आपको यह बैंक अकाउंट खुलवाने का ऑप्शन देता है इसमें आपको जीरो खाता खोलने का ऑप्शन तो नहीं देता है 


लेकिन आपको हर एक चीज की सुविधा एक ही जघह पर बड़ी ही आसानी से देदेता है इसमें आप ऑनलाइन के साथ साथ आप बैंक वाली kyc करवा ले तो और भी अच्छा होता है इसकी सुविधा यह है की इसमें आप फिक्स डिपोजिट करने का ऑप्शन मिल जाता है और upi के साथ साथ money ट्रांसफर करने का भी ऑप्शन भी मिल जाता है इसमें आपको फालतू के चार्जेस नहीं कटते है


Axis Bank – ASAP Digital Savings Account यह बैंक सबसे बढ़िया बैंक है Axis Bank की खास बात यह है की जीरो खाता खोलने का ऑप्शन देता है और आपको इसमें डेबिट कार्ड मिल जाता है और money ट्रांसफर का ऑप्शन भी मिल जाता है और upi का भी ऑप्शन होता है इसमें आप या तो मोबाइल apps की बैंक खाता खोल सकते है या फिर आप Axis Bank की साईट से भी अपना कहता खुलवा सकते है


State Bank of India (SBI) – Digital Savings Account इस बैंक में आपको आप खता ऑनलाइन खुलवा सकते है लेकिन इसमें एक ऑप्शन यह होता है की आप ओनिले kyc करते है तो आपको कुछ लिमिट मिलती है लेकिन आप फुल kyc करवा लेते है तो आपको सभी प्रकार के फीचर मिल जाते है और आप एकदम फ्री माइंड  हो जाते है अगर आप इसमें खाता खोलना चाहते है तो आपको YONO apps को लोड करना होगा तभी आप अपना खाता खुलवा सकते है


नोट :-

अगर आप किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते है तो आपको पैन कार्ड और अधर कार्ड बोहोत जरुरी है तभी जाकर आपको बैंक में खाता खोलने का ऑप्शन मिलता है वर्ना हो सकता है आप अपना खाता न खुलवा पाए या हो सकता है बिना आधार ,पैन के खाता खोल ले और आपका पैसा बैंक अकाउंट में जैम हो जाये बिना पैन अधर के आपको शायद एक लाख रूपए की लिमिट मिल सकती है लेकिन आप खुद नहीं चाहते है आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आये तो आपको गलती नहीं करनी है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!